Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दतिया

रेस्क्यू के लिए गए मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद फंसे

 एयरलिफ्ट पहले बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कराया और फिर खुद निकले भोपाल (ब्यूरो) - ग्वालियर-चंबल में बाढ़ के भीषण हालात से पूरी सरकारी मशीनरी जूझ रही है. सरकार ने पूरी ताकत लोगों को बचाने में झोंक दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आईं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम कोटरा, बड़ौनकलां, हिनौतिया पहुंचे थे. तभी कोटरा में उन्हें 9 लोगों के बाढ़ के पानी में फंसे होने की जानकारी मिली. इनमें 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले मोटर बोट के जरिए इन लोगों को वहां से रेस्क्यू करने की कोशिश की. लेकिन उसी दौरान मोटर बोट पर पेड़ गिर जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद वहां रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को बुलाया गया. गृह मंत्री ने पहले बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कराया और फिर खुद भी हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट होकर गांव से बाहर निकले. ग्वाल...