एयरलिफ्ट पहले बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कराया और फिर खुद निकले
भोपाल (ब्यूरो) - ग्वालियर-चंबल में बाढ़ के भीषण हालात से पूरी सरकारी मशीनरी जूझ रही है. सरकार ने पूरी ताकत लोगों को बचाने में झोंक दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आईं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम कोटरा, बड़ौनकलां, हिनौतिया पहुंचे थे. तभी कोटरा में उन्हें 9 लोगों के बाढ़ के पानी में फंसे होने की जानकारी मिली. इनमें 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले मोटर बोट के जरिए इन लोगों को वहां से रेस्क्यू करने की कोशिश की. लेकिन उसी दौरान मोटर बोट पर पेड़ गिर जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद वहां रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को बुलाया गया. गृह मंत्री ने पहले बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कराया और फिर खुद भी हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट होकर गांव से बाहर निकले. ग्वालियर चंबल का इलाका इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. बाढ़ से जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें से दतिया भी शामिल है. दतिया जिले के कई गांव बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. उसी का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को भोपाल से दतिया गए थे
गृह मंत्री ने बुधवार को गोराघाट पहुंचकर ग्वालियर-झांसी नेशनल हाईवे पर सिंध नदी पर बने पुल पर आई दरार का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा. मिश्रा ने गोराघाट में कोटरा गांव के बाढ़ पीड़ितों को रखने के लिए बनाये गए राहत शिविर को देखा और अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बाढ पीड़ितों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि उन्हें चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.उन्होंने दतिया के औरिना, हनोतिया, बडौनकला, कोटरा का दौरा किया.
Comments
Post a Comment