अब एक छत के नीचे होगा विभाग का काम भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 पर अर्जुन नगर के पास ‘वन भवन’ (मंत्रालय) बनकर तैयार हो गया है। कल से शिफ्टिंग शुरू होगी। इसका निर्माण जुलाई 2008 में शुरू हुआ था। इसे जनवरी 2010 में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन बिल्डिंग बनने में 15 साल लग गए। अभी राजधानी में 3 अलग-अलग स्थानों पर विभाग संचालित हो रहा है। अब वन्य प्राणी, वानिकी, वन क्षेत्र समेत विभाग का काम एक ही बिल्डिंग में होगा। पीसीसीएफ कार्यालय समेत वन मंत्रालय के काम एक स्थान पर होंगे। कल से शिफ्टिंग शुरू होगी। नया भवन ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। बता दें कि साल 2006 में नए वन भवन प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली थी। जुलाई 2008 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका भूमि पूजन किया था। 17 महीने में काम पूरा होना था, लेकिन बिल्डिंग के निर्माण होने में 15 साल लग गए। गौरतलब है कि 1956 में पहली बार रीवा में वन मंत्रालय की स्थापना हुई थी। फिर भोपाल में 4 स्थानों पर वन मंत्रालय के काम होते थे। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर 2 पर 180 करोड रुपए की लागत से बने वन भव...