Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लोकार्पण

15 साल में बनकर तैयार हुआ ‘वन भवन’: 2008 में CM शिवराज ने किया था भूमि पूजन,

 अब एक छत के नीचे होगा विभाग का काम भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 पर अर्जुन नगर के पास ‘वन भवन’ (मंत्रालय) बनकर तैयार हो गया है। कल से शिफ्टिंग शुरू होगी। इसका निर्माण जुलाई 2008 में शुरू हुआ था। इसे जनवरी 2010 में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन बिल्डिंग बनने में 15 साल लग गए। अभी राजधानी में 3 अलग-अलग स्थानों पर विभाग संचालित हो रहा है। अब वन्य प्राणी, वानिकी, वन क्षेत्र समेत विभाग का काम एक ही बिल्डिंग में होगा। पीसीसीएफ कार्यालय समेत वन मंत्रालय के काम एक स्थान पर होंगे। कल से शिफ्टिंग शुरू होगी। नया भवन ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। बता दें कि साल 2006 में नए वन भवन प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली थी। जुलाई 2008 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका भूमि पूजन किया था। 17 महीने में काम पूरा होना था, लेकिन बिल्डिंग के निर्माण होने में 15 साल लग गए। गौरतलब है कि 1956 में पहली बार रीवा में वन मंत्रालय की स्थापना हुई थी। फिर भोपाल में 4 स्थानों पर वन मंत्रालय के काम होते थे। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर 2 पर 180 करोड रुपए की लागत से बने वन भव...

काटकूट क्षेत्र में मिलेगी नल जल योजना की सौगत, विधायक ने किया करोड़ों के विकासकार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

बडवाह (निप्र) - काटकूट क्षेत्र के छह ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ की लागत की नल जल योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण विधायक सचिन बिरला ने किया। विधायक ने काटकूट क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से रूबरू हुए। विधायक ने ग्राम गवलनपाटी में 38.56 लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम कुंडी में 25.06 लाख की लागत से नल जल योजना का लोकार्पण, ग्राम तरान्या में 39.51लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम मुंडला के संत्या और बंजारा मोहल्ला के लिए 46.26 लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम लिंबी बुजुर्ग में 49.04 लाख की लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन और ग्राम कोदबार खुर्द में 80.98 लाख की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन किया। ग्राम गवलनपाटी में आंगनवाड़ी भवन, सिंगाजी मंदिर और नाचनबोर सड़क का निर्माण किया जाएगा। ग्राम तरान्या में ग्रामवासियों और परिक्रमावासियों के लिए सर्वसुविधासंपन्न सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। ग्राम के स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।                   ग्राम...

कलेक्टर श्री शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान एवं जनप्रतिनिधियों ने 75 लाख 50 हजार रुपए की नल जल प्रदाय योजना का किया लोकार्पण

 जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को एलईडी के माध्यम से देखा व सुना  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत आयोजित 'जल-महोत्सव' में नल जल योजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम बुरहानपुर के खड़कोद में आयोजित किया गया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार को ग्राम टिगरिया सांचा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 75 लाख 50 हजार रुपए की नल जल प्रदाय योजना का कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस दौरान श्री भारत सिंह पटलावदा, सरपंच श्री रणछोड़ चौहान, श्री हरिसिंह सोलंकी, श्री पुष्पेंद्र सिंह झाला, श्री रूकनाथ सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एनएल बोरना, पीएचई के श्री रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कि...