कलेक्टर श्री शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान एवं जनप्रतिनिधियों ने 75 लाख 50 हजार रुपए की नल जल प्रदाय योजना का किया लोकार्पण
- जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न
- मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को एलईडी के माध्यम से देखा व सुना
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत आयोजित 'जल-महोत्सव' में नल जल योजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम बुरहानपुर के खड़कोद में आयोजित किया गया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार को ग्राम टिगरिया सांचा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 75 लाख 50 हजार रुपए की नल जल प्रदाय योजना का कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस दौरान श्री भारत सिंह पटलावदा, सरपंच श्री रणछोड़ चौहान, श्री हरिसिंह सोलंकी, श्री पुष्पेंद्र सिंह झाला, श्री रूकनाथ सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एनएल बोरना, पीएचई के श्री रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात 75 लाख 50 हजार रुपए की नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि ग्राम टिगरिया सांचा में 300 परिवारों को नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे अब गांवों की ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में 24 गांवों में नल जल योजना प्रारंभ की जा चुकी तथा योजना के माध्यम से घरों में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए पानी की टंकी बनाई गई तथा पाइप लाइन के माध्यम घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है। नल जल योजना की पूरा कार्य गांव की जल समितियों के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया।
Comments
Post a Comment