खरगोन (ब्यूरो) - जिला मुख्यालय पर 15 और 16 जून को जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर गुरुवार को कृषि विभाग में अधिकारियों के साथ खाद बीज विक्रेताओं की बैठक हुई, जिसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कृषि विभाग के उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि मेला आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक में कृषि मेले की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि मेले में जिले भर से करीब 1000 से अधिक किसान शामिल होंगे। मेले में किसानों को उन्नत कृषि के साथ ही कृषि से जुड़ी अन्य जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कृषि कार्य में भी अनेक अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग होने लगा है। इनके माध्यम किसान कम समय में अधिक काम कर सकते हैं और उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। मेले में किसानों के लिए अलग-अलग खाद बीज और कृषि उपकरणों से संबंधित कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है। इन कंपनी द्वारा मेले में स्टाल लगाए जाएंगे। चौहान ने बताया कि यह मेला बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में लगेगा। आगामी खरीफ सीजन से पहले किसानों को मिल...