Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कृषि

खरगोन में 2 दिन लगेगा कृषि मेला, किसानों को मिलेगी उन्नत कृषि के साथ ही कृषि से जुड़ी अन्य जानकारी

  खरगोन (ब्यूरो) - जिला मुख्यालय पर 15 और 16 जून को जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर गुरुवार को कृषि विभाग में अधिकारियों के साथ खाद बीज विक्रेताओं की बैठक हुई, जिसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कृषि विभाग के उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि मेला आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक में कृषि मेले की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि मेले में जिले भर से करीब 1000 से अधिक किसान शामिल होंगे। मेले में किसानों को उन्नत कृषि के साथ ही कृषि से जुड़ी अन्य जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कृषि कार्य में भी अनेक अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग होने लगा है। इनके माध्यम किसान कम समय में अधिक काम कर सकते हैं और उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। मेले में किसानों के लिए अलग-अलग खाद बीज और कृषि उपकरणों से संबंधित कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है। इन कंपनी द्वारा मेले में स्टाल लगाए जाएंगे। चौहान ने बताया कि यह मेला बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में लगेगा। आगामी खरीफ सीजन से पहले किसानों को मिल...

हरदा की अर्चना ने बनाया इम्‍युनिटी बूस्‍टर ड्रिंक, इंदौर के ग्‍लोबल समिट में देंगी प्रजेंटेशन

   हरदा (निप्र) - मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले के सिरकंबा गांव की बेटी ने खेती में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। न केवल खेती में नवाचार किया, बल्कि खेती को व्यावसायिक रूप देकर इसे लोगों की सेहत से भी जोड़ दिया है। अर्चना नागर धाकड़ (38 साल) ने बताया कि वह अपनी मां निर्मला बाई की मदद से पिछले पांच साल से फूलों की खेती कर रही हैं। मां-बेटी दोनों मिलकर फूलों की खेती को एक नया मुकाम देने में जुटी हैं। इन्‍हीं फूलों के रस से उन्होंने इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक बनाया है। इसकी खेती करने में शुरुआती दो साल सफलता नहीं मिली। तीसरे साल बीज से अच्छे पौधे बने और फूल आए। इसके बाद सही खेती करने का आइडिया समझ आया। इसके बाद कोरोना आया, जिसमें पता चला कि हेल्थ इम्युनिटी कितनी जरूरी है। इस ड्रिंक को सेज नाम दिया है। ग्लोबल समिट में अपना प्रोडक्ट रखेंगी इंदौर में होने जा रहे ग्लोबल समिट में अर्चना अपने इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक की जानकारी देंगी। ड्रिंक के बारे में अर्चना ने कहा कि यह पूरी तरह प्राकृतिक रूप से बना है। इसमें किसी तरह का कलर, न ही केमिकल का उपयोग किया गया है। प्राकृतिक रूप से बने होने के बाद...

संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में है उपलब्ध नैनो यूरिया - एमडी श्री राजेन्द्र आचार्य

खरगोन (ब्यूरो) - प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के किसानों को मौसम रबी के लिए पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध हो रहा हैं। संस्थाओं द्वारा किसान सदस्य को पात्रता के अनुपात में खाद का वितरण का कार्य चल रहा हैं। बैंक के एमडी श्री राजेन्द्र आचार्य ने खरगोन-बडवानी के जिले के 69 शाखा प्रबंधको की मासिक बैठक में बताया कि डीएपी खाद के स्थान नवीन खाद रासानिक खाद पर्याप्त मात्रा में संस्थाओं में उपलब्ध हैं। यूरिया के स्थान पर इफको कंपनी का नैनो यूरिया लिक्विड फार्म है इसका मूल्य भी समान हैं। उन्होंने बताया कि एक एकड में एक बाटल नैनो यूरिया लिक्विड का स्प्रे कर उपयोग किया जा सकता हैं। संस्थाओं में नैनो यूरिया (लिक्विड) उपलब्ध हैं। किसान भाईयो को सलाह दी जाती हैं कि पात्रता अनुसार संस्थाओं से खाद का उठाव करें। इस अवसर पर बैंक के प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता इन्दौर श्री जगदीश कनोज के सेवा निवृत्त होने पर उन्हें बैंक परिवार की ओर विदाई समारोह दिया गया। समारोह में बैंक एमडी श्री आचार्य ने बताया की श्री कनोज सा. के प्रकाशक के रूप में बैंक के हर पहलुओं पर विशेष ध्यान देकर सहयोग प्रदान...