औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े उद्योग होंगे चिन्हित, स्व सहायता समूह की महिलाओ को करेंगे आंवंटित - विधायक श्री बिरला
बड़वाह (निप्र) - जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित सहकारिता एवं किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि और सहकारिता से जुड़े व्यापार और रोजगार को लेकर चिंतन किया गया मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक सचिन बिरला रहे। अपने उद्बोधन में श्री बिरला ने कहा की औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े उद्योगों को चिन्हित किया जाएगा और बंद पड़े उद्योगों की जमीनें स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित की जाएगी। ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके। विधायक ने कहा कि बंद पड़े उद्योगों की जमीन का सदुपयोग होना चाहिए। इसलिए बंद पड़े उद्योगों और जमीन आवंटन की जांच करवाई जाएगी। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। विधायक ने कहा कि बड़वाह क्षेत्र में उद्योग विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है और जिस प्रयोजन के लिए उद्योग विभाग ने जमीनें आवंटित की थी, उन भूमियों पर कुछ काम नहीं हो रहा है। अनेक उद्योगपतियों ने आवंटित जमीनों को किराए पर दे रखा है और अनेक उद्योग वर्षों से बंद पड़े हुए हैं। ऐसी जमीनों को चिन्हित करने के लिए एसडीएम प्रताप अगास्या को निर्देश दिए गए हैं। इसकी बारीकी से जांच कर अनुपयोगी जमीनों को मुक्त किया जाएगा।
इन्हीं जमीनों को स्व सहायता की महिलाओं को रोजगार के लिए दी जाएगी। ताकि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें। विधायक ने कहा कि प्रशासन पता लगाए कि उद्योग विभाग ने जिस उद्योगपति को जमीन आवंटित की है, वहां उद्योग संचालित हो रहा है या नहीं। यदि उद्योग नहीं चल रहा है तो जमीन वापस ली जाएगी और यदि उद्योग चल रहा है तो देखा जाएगा कि उस उद्योग के लिए शासन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। विधायक ने कहा कि ऐसे उद्योगों का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा, जो अन्य प्रयोजन के काम में लगे हुए हैं। जिस उद्योग के प्रयोजन के लिए जमीन आवंटित कराई है, उसको छोड़कर कई लोगों ने जमीन पर किए निर्माण को किराए पर दे दिया है,या कोई दूसरा उद्योग शुरू कर दिया है। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता लादूराम शाहू, सरपंच राजकुमार वर्मा,धनलक्ष्मी शर्मा,भाजपा मंडल महामंत्री रवि ऐरन सहित बड़ी संख्या में किसान एवं महिलाएं मौजूद थीं।
Comments
Post a Comment