बड़वाह (निप्र) - रविवार को स्थानीय उत्सव गार्डन परिसर में आगामी कार्यक्रमों और रामजन्मोत्सव को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ मां भारती व भगवान राम के पूजन और दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। बैठक संबोधित करते हुए विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि भव्य राम मंदिर का बन जाना विश्व हिंदू परिषद के कार्यों का समापन नहीं है, प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा भारत के लिए स्वर्णिम अध्याय है। हम सभी को कठोर व्रत लेते हुए समाज को समरस बनाते हुऐ सेवा कार्यों की ओर काम करना है। समाज के सभी हिंदू वर्ग एवं समुदाय से धनराशि को संग्रहित करना है। जिलाध्यक्ष रवि गुर्जर ने कहा कि अभी वर्तमान में संगठन के द्वारा प्रमुख अभियान धर्म रक्षा निधि है जिसमें हमे प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं प्रत्येक हिंदू परिवार सहित समाज के सभी हिंदू वर्ग एवं समुदाय से धनराशि को संग्रहित करना है। उन्होंने बताया कि संगठन को चलाने के लिए मद की आवश्यकता होती है और यह मद हमें समाज से ही संग्रहित करना है। सभी आयामों के पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए सबने अपना अपना वृत सभी के सामने रखा। सभी प्रखंडों के अध्यक्ष मंत्री संयोजक आदि ने संघठन के विस्तार के बारे में खंड उपखंड ग्राम ईकाई तक समिति बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित विभाग सह संयोजक रितेश कौशल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने श्रीराम जन्मोत्सव का भी एक बड़ा कार्यक्रम है जिसमें बड़ी संख्या में हमें बढ़-चढ़कर प्रत्येक मंदिर एवं वार्ड एवं गांव मे श्रीराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम को धूमधाम से मानना है। श्रीराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में समाज के साथ संगठन की भी पूर्ण भागीदारी होनी चाहिए। जिला मंत्री नितिन करड़क ने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लगने वाले वर्गों के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर बताया कि वर्गों में हमारा जाना कितना आवश्यक है उन्होंने मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के वर्गों के बारे में भी विस्तार से बताया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रवि गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से संतुलित एवं संयमित रहकर समाज में कार्य करने के लिए मार्गदर्शित किया एवं ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए क्षेत्र में प्रवास करने पर जोर दिया। बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें। बैठक में जय श्रीराम के घोष लगाकर सहमति जताई।
दायित्व सौपे
बैठक में नविन दायित्व एवं दायित्व परिवर्तन की घोषणाएं भी हुई। घोषणाओं के अनुसार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष देशा मेराणा, सयोजक संतोष कैथवास, सह संयोजक विशाल अवस्थी, सत्संग प्रमुख शक्ति बलवाड़ा, सेवा प्रमुख अभिषेक साधो, धर्म रक्षा प्रमुख राहुल नायक, सामाजिक समरसता प्रमुख दीपक मालवीय, सुरक्षा प्रमुख पूर्वेश, प्रचार प्रमुख विजय वर्मा, सह मंत्री कार्तिक बलवाडा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख दीपक वर्मा को बनाया गया।
इस अवसर पर विभाग मंत्री मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष रवि गुर्जर, जिला सयोजक बलराज खटीक, जिला मंत्री नितिन करड़क, जिला सह मंत्री रितेश कौशल, गौरक्षा प्रमुख तकन बाबा चोली, संपर्क विभाग प्रमुख राजा चौरसिया, विभाग प्रमुख नानूराम सेन, प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोंलकी, निशांत सोनी, बटी कौशल, लक्की राव, सन्नी कुवादे, संतोष कैथवास, पप्पू शाह, देशा मेराणा, विजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment