खरगोन (ब्यूरो) - स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। गोकुलदास पब्लिक स्कूल में शुरू हुए इस आयोजन में जिलेभर के 250 से अधिक खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन विद्यार्थियों ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष बापू सिंह परिहार ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कानूड़े ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में अच्छे करियर के अवसर हैं और वे विद्यार्थी के समग्र विकास में सहायक होते हैं।
इस आयोजन में गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह, शासकीय सीएम राइज कसरावद, कवरतारा स्कूल मंडलेश्वर, ग्रेस स्कूल बड़वाह, गीतादेवी अग्रवाल पब्लिक स्कूल सनावद, संतजूद हायर सेकेण्डरी स्कूल खरगोन, देवी रुक्मणी स्कूल खरगोन, अविसंस पब्लिक स्कूल खरगोन, आदित्य विद्या विहार खरगोन, महर्षि विद्या मंदिर खरगोन, द क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गोपालपुरा, प्रियदर्शनी स्कूल खरगोन आदि ने भाग लिया। इस आयोजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पहले संभाग स्तर पर और फिर प्रदेश स्तर तक प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
शनिवार से शुरू हुए इस आयोजन में गोकुलदास पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मंडला वेदावती, कोच मुश्ताक खान, स्पर्धा पर्यवेक्षक केआर वर्मा, शूटिंग कोच सुगम राजपूत, तैराकी कोच चक्रधर तिवारी, कौशिक विश्वास, खेल निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, झबरसिंह मंडलोई आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment