बडवाह (निप्र) - मंगलवार सुबह 8 से 10 बजे तक स्वछता प्रेरणा समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कैलाश चंद कर्मा एवं परिषद के सदस्यों के मार्गदर्शन में किया गया. जिसमे नगर पालिका परिसर से बस स्टैंड तक प्लेग रन, तथा बस स्टैंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया,बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा परिसर के पास, महात्मा गांधी उद्यान ,श्री अटल उद्यान, स्टेशन रोड, मेन चौहराहा, गुरुद्वारा के पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही निकलने वाला कचरा टैक्टर ट्राली में भर कर टेंचिंग ग्राउंड पर भेजा गया ऊक्त अभियान में सिख समाज ,स्थानीय नागरिकों, द्वारा सहभागिता की गई, साथ ही सफाई मित्रो को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, ऊक्त अभियान में प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरिराम सिंधिया, प्रभारी स्वच्छ्ता निरीक्षक श्री रमेश हिरवे, प्रभारी दरोगा मनोहर दुलगज, कैलाश जायसवाल,वाहन प्रभारी मुकेश गोहर, मेट योगेंद्र दुलगज, मुकेश सेन,वीरेश प्रजापत, आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment