पीपलरांवा/देवास (रायसिंह सेंधव) - सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. पीपलरावा में कक्षा द्वादश के भैया बहिनो का दीक्षांत समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंकज जी पंवार प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा ,श्री बालाराम जी परमार देवास ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ललीता पुष्पादेवी शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री किशोर जी तपाड़िया, श्री अरुण जी नाहर सचिव, श्री शिवनारायण जी राठौर उपाध्यक्ष, श्री अशोक जी नाहर, श्री सुरेश जी नाहर, मंचासीन रहे। आचार्य परिवार व कक्षा 12 व 11 के भैया बहिन उपस्थित रहे। अतिथि परिचय प्राचार्य चिन्तेश नागर ने कराया, एवं स्वागत कक्षा एकादश के भैयाओ ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहिन विशिष्टा धाकड़ व दीया टेलर ने किया, गीत निशा चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में आगामी जीवन में आने वाली चुनोती एवं उनसे पार पाने के तरीके पर चर्चा की शिशु मंदिर में जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। सभी अतिथियों ने भैया बहिनो का मार्गदर्शन किया।।विद्यालय की ओर से कक्षा द्वादश के भैया बहिनो को फाइल का वितरण किया गया। आभार एकादश की काक्षाचार्य सुश्री मनीषा धाकड़ दीदी ने माना अन्त में सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment