बड़वाह (निप्र) - नगर पालिका परिषद बड़वाह में विकसित भारत संकल्प् यात्रा- 2 का आगमन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वरती के पूजन के साथ किया गया, एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया । उक्त यात्रा में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही लाभ प्रदान किया गया । भारत सरकार से प्राप्ती कैलेण्डर एवं योजनाओ की मार्गदिर्शका (डायरी) का विमोचन भी मुख्य अतिथियो द्वारा किया गया। निकाय में प्रचलित पीएम स्वननिधी, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम जन औषधी परियोजना, स्वजरोजगार योजना , सौभाग्य योजना, खेलो इण्डिया आदि योजना सम्मिलित की गई है। उक्त योजनाओ के संबंध में नगर पालिका कार्यालय में स्टॉल लगाये जाकर योजना का लाभ प्रदान किया गया । उक्ती कार्यक्रम में नंदाबाई, महेश, सुरेश की वृध्दावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र , बबीता सोनी की भवन निर्माण कर्मकार में पंजीयन का स्वीकृति पत्र , गणेश स्व सहायता समूह का एक लाख का ऋण स्वीेकृति पत्र, स्व रोजगार योजना के 2 लाख – 2 लाख के दो ऋण स्वीकृति पत्र, सुभाष सोनी, ममता यादव का पीएम स्वनिधी में 50 हजार का ऋण स्वीकृति पत्र, अरसद एवं दीपशिखा को पीएम स्वंनिधी में 20 हजार का ऋण स्वीकृति पत्र, सोहन पटेल को पीएम स्वनिधी में 10 हजार का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये । चंदाबाई एवं लता बिर्ला को उज्जवला गेस कनेक्शंन का वितरण किया गया ।
भारत शासन से प्राप्त विकसित भारत रथ का शुभारम्भ भी किया गया । साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नागरिको को जागरूक करने हेतु जगतगुरू राजेश्वमर माउली पब्लिक फाउण्डेशन से सुश्री दीपमाला शर्मा एवं उनकी टीम तथा सहयोगी संस्था हितार्थ सोशल वेलफेयर सोसायटि प्रमुख श्री निखिल वर्मा द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट अंतर्गत कार्यक्रम में जल हेतु तांबे के लोटे एवं गिलास का उपयोग किया गया । पॉलीथिन के उपयोग के स्थाथन पर नगर पालिका द्वारा कपड़े की थैली का उपयोग करने हेतु नागरिको से अपील गई तथा कपड़े की थैलियां हितग्राहियो को अतिथियो द्वारा वितरित की गई । योजना से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल, पार्षद श्रीमती जाग्रति नरेन्द्र जायसवाल, श्रीमती नर्मदाबाई बद्रीलाल पटेल, श्री नरसिंह सुरागे, श्री गणेश पटेल, श्रीमती विजयलक्ष्मी् कृष्णरपालसिंह तोमर, श्री रूपसिंह रावत, श्रीमती सीमा अनील कानूनगो, श्रीमती रजनी दिलीप भण्डाशरी, श्री विष्णुष वर्मा, श्री सुनिल चौधरी, श्री रोहित चौरसिया, श्रीमती जसमीत कौर गगन भाटिया , श्रीमती ज्योरति विजय सोनी, श्रीमती मुमताज बी साबीर खांन, श्री मजहर अली, श्रीमती सोनल विजय महाजन एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पण्ड्या , भाजपा वरिष्ठर सदस्य श्री बबलू साहू एवं महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती विमला चौधरी एवं समस्त् विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हुए । संचालन श्री कैलाशचन्द्र कर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया गया एवं अंत में पार्षद प्रतिनिधी श्री कृष्ण पालसिंह तोमर द्वारा आभार व्यचक्ता किया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
Comments
Post a Comment