नारी सम्मान अलंकरण समारोह में महिलाओं की हर क्षेत्र में सक्षम भागीदारी के दर्शन हुए
बडवाह (निप्र) - नगर की ग्रेस पब्लिक स्कूल के नारी सम्मान अलंकरण समारोह में उस समय सभी की भावनाएं असीम आनंद की अनुभूति को प्राप्त हो रही थी. जब समाज की फर्श से लेकर अर्श तक की नारी शक्ति की उपयोगिता, सहभागिता, कर्मठता एक मंच से सुशोभित हो रही थी. समाज के विभिन्न क्षेत्रों को अलंकृत कर रही नारीशक्ति नगर में एक ओर जहां प्रतिदिन सफाई कामगार के रूप में यदि श्रीमती एकता डुलगज, पूर्णिमा बाली अपनी कड़ी मेहनत से नारी सम्मान से सम्मानित हो रही थी. वही न्यायाधीश के रूप में श्रीमती शुभ्रासिंह सभी नारी शक्ति के बीच अपने आपको सम्मानित होने पर अभिभूत थीं. आपने अपने उद्बोधन में भी समाज में नारीशक्ति को आने वाले महिला दिवस तक प्रत्येक नारी को ऐसे ही 15, 15 नारीशक्ति को सक्षम बनाने की अपेक्षा की. न्यायाधीश शुभ्रासिंह के कर कमलों से सम्मानित होने वालों में नव्या संस्था की सिस्टर नव्या जो निराश्रित बच्चों के लिए सेवा में समर्पित हैं. श्रीमती रजनी भंडारी राजनीति और समाज सेवा के लिए, पेरालिगल वालिंटियर और JMP फाउंडेशन के लिए दीपमाला शर्मा, गौसेवा को समर्पित सोनाली पंवार, स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टर कामाक्षी वर्मा, भावना प्यासे आदि सम्मानित हुई। गरिमामय कार्यक्रम का संचालन अर्शी खान और स्टालिन जाधव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन में प्राचार्य भूपेंद्र सेन, मैनेजर डी एस रावत के साथ समस्त स्कूल स्टाफ और पालकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment