बुरहानपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में दिन-ब-दिन आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बुरहानुपर जिले से आई है, जहां एक नाबालिग ने माॅल के कैफ से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से वहां के लोगों में हडकंप मच गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को नाबालिग किशोरी ने तुलसी मॉल के क्लिक कैफे की छत से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। नाबालिग के गिरते ही आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे, जिसके बाद घटना की सूचना लालबाग थाना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को गंभीर घायलावस्था में इलाज के लिए जिला अस्पता में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने के कारण नाबालिग का प्राथमिक इलाज कर निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। इस घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच और परिजनों से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही सुसाइट का खुलासा हो पाएगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment