कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - मंगलवार की शाम को बिजवाड़ चौकी पुलिस के द्वारा पुलिस का स्टीकर लगी इनोवा कार से ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देशन में पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में थाना कांटाफोड़ के अंतर्गत बिजवाड़ चौकी प्रभारी के द्वारा कांटाफोड़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गोड़ कुशल नेतृत्व में अपनी टीम के साथ मिलकर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा कार को धर दबोचा उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया सहायक उप निरीक्षक पी एस परमार प्रधान आरक्षक अशोक व आरक्षक आशीष वर्मा सहित पूरी टीम ने मिलकर अवैध शराब ले जा रहा है आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 09 सीए 8298 से अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी लगभग दो लाख तीन हजार रुपए कीमत की जप्त की गई आरोपी संजय पिता श्याम लाल जाट निवासी बाणगंगा इंदौर के खिलाफ अपराध क्रमांक 52 /2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के द्वारा जारी प्रेस नोट में अवैध शराब कहां से कहां ले जाई जा रही थी इसका कोई खुलासा नहीं किया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment