गुना (शिवकुमार उपरिंग) - मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुना की कैंट थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. बरामद की गई शराब में नामी कंपनियों की शराब भी शामिल है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि 720 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 लोग फरार बताए जा रहे हैं. गुना सहित आसपास के जिलों में पिछले कई दिनों से अवैध शराब को पकडने पुलिस युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत गुना पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस का दावा है कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शिवपुरी की तरफ से एक पिकअप और बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब राजगढ़ की तरफ लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस सक्रिए हो गई.
राजगढ़ की तरफ ले जाई जा रही थी शराब
जिसके बाद पुलिस की टीम बिलोनिया स्थित दो खंबा क्षेत्र में तैनात हो गयी. जैसे ही मुखबिर द्वारा बताए गए दोनों वाहन गुना की तरफ आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया. लेकिन वाहन चालकों ने पुलिस की चेतावनी को अनसुना करते हुए विपरीत दिशा में जंगलों की ओर भागने का प्रयास किया. तभी कैंट टीआई अवनीत शर्मा और पुलिस उनकी टीम ने दोनों ही वाहनों को कुछ दूरी पर रोक लिया.
10 से 11 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
हालांकि इस आपाधापी में वाहन में सवार 6 आरोपी भागने में कामयाब हो गए, लेकिन वाहन चला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने पिकअप और बोलेरो की तलाशी ली तो इसमें शराब की 149 पेटियां यानी 720 लीटर अवैध शराब भरी थी. शराब की यह बोतलें नामी कंपनियों और ब्रांड की हैं, जिनकी कीमत लगभग 10 से 11 लाख रुपए आंकी जा रही है. कैंट पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने पुलिस बल को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है. मामले में गुना जिले के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ी शराब अंग्रेजी है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा जिन दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है उनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ बदमाश जंगल की तरफ भागे हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Comments
Post a Comment