देवास (निप्र) - महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की है। शातिर बदमाश शराब की इन पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहा था। उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन देवास के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत 45 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स और एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, देवास के बायपास से होकर देर रात एक कंटेनर ट्रक गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक हुआ और जब उन्होंने कंटेनर की तलाशी ली और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की कई पेटियां रखी हुई थी। बदमाशों ने पीछे और ऊपर की साइड चॉकलेट बॉक्स जमाकर उसके बीच में शराब की पेटियां छुपा रखीं थी, ताकि पुलिस को चकमा दे सके। एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि अवैध रूप से शराब परिवहन कर नासिक से सिलीगुड़ी ले जाई जा रही थी। मामले में 45 लाख से अधिक की अवैध शराब सहित कंटेनर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment