अवैध शराब के विरूद्व कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ शिव दयाल सिंह, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनजीत सिंह द्वारा देवास जिले में अवैध गतिविधियो के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से 05 पेटी बीयर, 02 पेटी अंग्रेजी शराब ,70 लीटर अवैध अंग्रेजी 5 लीटर कच्ची शराब एक बोलेरो पिकअप वाहन सहित करीब 08 लाख का मश्रुका जब्त कर कुल 04 प्रकरण अवैध शराब के पंजीबद्ध किए गए।
आरोपियों का नामः
1. मानसिंह परमार पिता पर्वत परमार निवासी पटलावदा थाना बीएनपी
2. प्रकाश सोनगरा पिता नगजीराम सोनगरा निवासी शिखरजीधाम विकासनगर देवास
3. माखन पिता रमेश राजोरिया निवासी बिलावली देवास
4. अनिता झोझा पति नवीन झोझा निवासी अंबेडकर नगर देवास।
जब्त मशरुका
05 पेटी बीयर,
02 पेटी अंग्रेजी शराब ,
70 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब
5 लीटर कच्ची शराब,
एक बोलेरो पिकअप सहित करीब 08 लाख का मश्रुका जब्त।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमराव सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, उनि पवन यादव,सउनि शैलेन्द्र परमार, प्र.आर धर्मेन्द्र ,मनोज मोर्य , मनोज पटेल , रवि गारोडा का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment