देवास (ब्यूरो) - जिले में शराब माफिया का आतंक है. ग्रामीणों में दहशत है. गांव की गलियों में अंधगति से बेखौफ अवैध शराब से भरे वाहन दौड़ रहे हैं. किराना स्टोर पर भी शराब बिक रही है. आरोप है कि विरोध करने पर खातेगांव में सरपंच प्रतिनिधि पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई. जिले के खातेगांव ओर नेमावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन भारी मात्रा में हो रहा है. पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के काऱण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. दो दिन पहले राजोर गांव में शराब माफिया आए थे. ग्रामीणों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे धमकाते हुए निकल गए. सरपंच प्रतिनिधि पर तेज स्पीड से बोलेरो जीप से कुचलने का प्रयास किया गया. ग्रामीण सुनील जयसवाल सरपंच प्रतिनिधि ने बताया "शराब की कार उसने रोकी. कार काफी स्पीड मे थी. उसने मुझे कुचलने का प्रयास किया. जबकि नर्मदा नदी के 5 किमी के क्षेत्र मे शराब नहीं बेची जा सकती." गौरतलब है कि देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानों एवं गुमटियों पर धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री हो रही है. ठेकेदारों द्वारा डायरी बनाकर गांवों में अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं बिक्री की जा रही है. आबकारी विभाग की लापरवाही कहें या साठगांठ से गांव की गलियों में अवैध शराब बिक्री हो रही है. इधर ठेकेदारों ने गांवों में डायरीरूपी लाइसेंस दे दिए. ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानों पर गेहूं, चावल या अन्य उपज के बदले आसानी से शराब मिल जाती है. ग्रामीण शराबियों के आतंक से परेशान हैं. इस बारे में देवास के आबकारी मंदाकिनी दीक्षित का कहना है "आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. जैसे हमारे पास सूचना आती है. वहां हमारे द्वारा कार्रवाई की जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब बिक्री हो रही है तो उसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी."
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment