रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शासकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की मल्टी पार्किंग से अवैध शराब से भरी एक कार पुलिस ने जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर की पार्किंग में शराब से भरी एक कार मिलने से हड़कंप मच गया। इससे मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर एल रात को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के रहवासी इलाके की पार्किंग से अवैध शराब से भरी कार जब्त की है। जब्त की गई कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें 60 पेटी देशी शराब, 07 पेटी पॉवर कंपनी की टिन बियर, 02 पेटी हंटर कंपनी की टिन बियर मिली।
पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कार सेजावता निवासी बसंतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण टांक की है। बसंतीलाल को 3 दिन पहले शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है, इसी दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर की पार्किंग में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। बताया जा रहा है कि बसंतीलाल का 27 वर्षीय बेटा प्रिंस टांक भी वहां संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। जिसके चलते शराब से भरी कार जब्त कर आरोपी प्रिंस को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब उसके घर में रखी थी। पकड़े जाने के डर से उसने शराब कार में भर कर मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में लाकर खड़ी कर दी और उसे कवर से ढंक दिया। आरोपी प्रिंस टांक के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment