मंदसौर (ब्यूरो) - शराब की तस्करी के लिए तस्कर नये नये रास्ते और उपाय अपना रहे हैं. इस बार एक कंटेनर में शराब भरकर तस्करी की जा रही थी. राजस्थान से कंटेनर में शराब लादकर गुजरात भेजा जा रहा था जहां शराबबंदी है. मंदसौर में पुलिस को खबर लग गयी और उसने कंटेनर पकड़ लिया. उसमें एक करोड़ से ज्यादा की शराब लदी थी. मंदसौर पुलिस ने कंटेनर जब्त किया है. इस कंटेनर से लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की शराब बरामद की गई है. कंटेनर में 962 पेटी यानी 8623 लीटर शराब थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने दी सूचना-मंदसौर की मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पर अवैध शराब से भरा एक कंटेनर निकलने वाला है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर की तलाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई. उसमें बहुत ज्यादा मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थीं. आरोपियों ने अवैध शराब की तस्करी करने के लिए मोटर पार्ट्स की बिल्टी बनवाई थी. जिससे पुलिस या किसी अन्य को उन पर शक ना हो. जानकारी के मुताबिक आरोपी अवैध शराब राजस्थान के बाड़मेर से गुजरात ले जा रहे थे.
एक करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब
पुलिस ने हीराराम और जेठाराम को गिरफ्तार किया है. दोनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से कंटेनर में से रॉयल स्टैग की 147 पेटी, ऑल सीजन शराब कंपनी की 200 पेटी, रॉयल चैलेंज की 123 पेटी, मैक डॉवेल्स नंबर वन 396 पेटी, मैक डॉवेल्स नंबर वन कंपनी क्वार्टर की 96 पेटियां मिलीं हैं. इस ट्रक में कुल 962 पेटी शराब मिली हैं. इसमें 8623 लीटर शराब भरी हुई थी. इसकी कीमत 1 करोड़ 3 लाख 63 हजार 200 रुपए आंकी गई है.
Comments
Post a Comment