न्यायालय के आदेश पर एनजीओ जेएमपी फाउंडेशन की टीम ने किया ग्रामीणों को जागरूक
बडवाह (निप्र) - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर एवं तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के आदेशानुसार तहसील बड़वाह के ग्राम बावड़ी खेड़ा में "बाल विवाह " पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।यह नाटक तहसील विधिक अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह के नेतृत्व व एनजीओ के संस्थापक जगदगुरु राम राजेश्वराचार्य माऊली सरकारजी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। जिसमें तहसील बड़वाह के पैरालीगल वालंटियर के साथ एनजीओ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन के सदस्य ने भी नुक्कड़ नाटक में सहयोग प्रदान किया । बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता फैलाने का उद्देश्य नाबालिग बालिकाओ के साथ हो रहे अपराधो को रोकना है। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है। साथ ही एनजीओ जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाऊंडेशन का भी यही उद्देश्य है कि बाल विवाह पर रोक लगाया जाए। बच्चो से उनका बचपन नहीं छिना जाए। न्यायालय के आदेश पर एनजीओ की टीम हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहती है ।
पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा द्वारा यह नुक्कड़ नाटक तैयार करवाया गया। जिसमे शर्मा ने बाल विवाह के बारे में बताया कि यह एक कानूनी अपराध है। बाल विवाह कराकर माता -पिता बालिकाओ का बचपन छीन लेते हैं। जहा उनके पढने की उम्र है वहा उन्हें ससुराल की जिम्मेदारी सौप दी जाती है। उनका मानसिक और शारिरीक शोषण किया जाता है।बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार यदि 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यस्क पुरुष या बालक किसी नाबालिग बालिका के साथ विवाह करता है तो दो वर्ष का कारावास तथा एक लाख रुपये का जुर्माना है। विवाह के लिए बालक की उम्र 21 वर्ष व बालिकाओ की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
यदि आपके आसपास किसी नाबालिग बालिका का विवाह कराया जा रहा है तो उसकी सूचना पुलिस थाना, ग्राम पंचायत, आगनवाड़ी केन्द्र, महिला बाल विकास अधिकारी को दे तथा हेल्प लाइन नम्बर चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098,100 डायल ,महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 पर सूचना दे। प्रत्येक माह में एक बार महाविद्यालय, विद्यालय, छात्रावास और ग्रामीण क्षेत्रों में यह नुक्कड़ नाटक किया जाएगा। इस नाटक मे पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा, अंजलि कर्मा, एनजीओ के सदस्य कनक शर्मा, रिशिका शर्मा, खुशी शर्मा, दिव्या सेठाना, चेतना मालवीय, टीशा कर्मा, प्रियंका भाटी ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment