जनपद पंचायत अध्यक्ष पति पर मारपीट के आरोप: असिस्टेंट इंजीनियर को चेंबर में बुलाकर पीटा, कलमबंद हड़ताल पर नाराज कर्मचारी
राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले की खिलचीपुर जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष सीमा नैनावत के पति सुनील नैनावत और असिस्टेंट इंजीनियर मिथुन शाक्य के बीच सरपंचों से वसूली की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मामला थाने तक जा पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला भी दर्ज किया है। प्राप्त जनकारी के अनुसार खिलचीपुर जनपद अध्यक्ष के पति सुनील नैनावत और जनपद पंचायत के सहायक यंत्री मिथुन शाक्य के बीच कार्यालय के चैंबर में सरपंचों से वसूली की बात को लेकर कहासुनी के वाद विवाद हो गया। घटना के बाद फटे कपड़े में बीजेपी नेता सुनील नैनावत और जनपद के सहायक यंत्री मिथुन शाक्य खिलचीपुर थाने में पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिए। इसके बाद पुलिस ने जनपद अध्यक्ष पति पर शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
जनपद पंचायत में सुनील नैनावत और सहायक यंत्री के बीच हुए विवाद के बाद जनपद अध्यक्ष के पति सुनील नैनावत ने कहा कि जनपद पंचायत के कार्यालय में मैं अपनी पत्नी के साथ अध्यक्ष चैंबर में बैठा था। इस दौरान कुछ सरपंचों ने सहायक यंत्री की शिकायत की और कहा कि प्रभारी सहायक यंत्री मिथुन शाक्य फाइल स्वीकृति के लिए पैसों की मांग करते हैं। मेंने सोचा ऐसे लोगो की वजह से हमारी सरकार की छवि खराब होती है। इसके बाद मैंने सहायक यंत्री मिथुन शाक्य को अध्यक्ष के चैम्बर में बुलाया और उनसे कहा कि आप सरपंचों से यह वसूली क्यों कर रहे हैं। इस दौरान वो मुझसे अपशब्द कहने लगे, जिसके बाद हम दोनों में कहा सुनी हो गई, और फिर झूमाझटकी हुई, जिसमें कपड़े फट गए है।
वहीं, सहायक यंत्री ने आरोप लगाते हुए कि मेरे पास अध्यक्ष सीमा का फोन आया कि आप मेरे चैम्बर में आइए। कुछ देर बाद मैं चेंबर में पहुंचा तो पहले से ही वहां कुछ लोग बैठे हुए थे। उसके बाद जनपद अध्यक्ष के पति ने सब लोगों को कमरे से बाहर निकाल और कमरे का गेट लगाकर मेरे साथ गाली गलौज की, और कहां की तू मेरी बात नहीं मानता है। तुम्हें पता नही है मेरा ढाई लाख रुपये महीने का ब्याज चल रहा है। मैं 1 करोड़ 30 लाख देकर अध्यक्ष बना हूं और तुम मुझे पैसे नहीं दे रहे हो। असिस्टेंट इंजीनियर ने आगे बताया कि मुझे जमीन पर लेटाया और उनके साथ मौजूद एक और व्यक्ति मारपीट करने लगे। मुझे कुछ पता नहीं इन लोगों ने मुझे कितना मारा, जैसे तैसे मैंने मदद के लिए आवाज दी। उसके बाद किसी ने गेट खोला और मैं बाहर निकला। इस दौरान मुझे सुनील नैनावत ने धमकी दी कि अगर मैंने एफआईआर दर्ज करवाई तो मैं तुम्हे छोड़ूंगा नहीं। मुझे गाल पर चोट आई है, जिसके बाद मैंने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
Comments
Post a Comment