बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पुलिस बल को राष्ट्रीय एजेंसी NIA के मोस्ट वांटेड आरोपी के साथ ही दो अन्य कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से दो लोग हथियारों का सौदा करने बड़वानी के एक हथियार तस्कर के पास पहुंचे थे, जिनकी सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिलने पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया। तो वहीं जब आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला गया तो पंजाब से आए दोनों बदमाश डकैती और हत्या के प्रयास करने जैसे गंभीर आरोपों के भगोड़े निकले। बड़वानी का हथियार सप्लायर NIA का मोस्ट वांटेड आरोपी निकला, जिसकी तलाश में पिछले करीब आठ माह से स्पेशल टीम लगी हुई थी। पुलिस ने इनके पास से 6 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
बड़वानी जिले की पुलिस को पंजाब से आए दो लोगों के जरिए अवैध हथियारों की एक डील होने की खबर मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीम में बनाकर इन्हें पकड़ने की प्लानिंग की। इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के दो कुख्यात आरोपी अवैध हथियार की डील के लिए यहां आए हुए हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उमर्टी से दो लोगों परविंदर सिंह पिता परगट सिंह निवासी आसिके थाना मल्लावाड़ा जिला फिरोजपुर पंजाब और अवतार सिंह पिता सुखदेव निवासी भव्वल थाना पट्टी जिला तरन तारन पंजाब को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन पिस्तौल और तीन देसी कट्टे भी बरामद किए।
गुरुद्वारे के लंगर में जा छिपा मोस्ट वांटेड
वहीं, एसपी गहलोद ने बताया कि इस दौरान मुख्य हथियार सप्लायर एक अन्य व्यक्ति भाग निकला और पास ही चल रहे गुरुद्वारे के एक लंगर में जाकर छिप गया। हालांकि, उसे भी पुलिस की दूसरी टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। भागने के बाद पकड़ में आया शख्स श्याम उर्फ टोनी सिकलीगर था, जो हथियारों का एक बड़ा सौदागर है। वहीं पुलिस ने जब इसका रिकॉर्ड खंगाल तो इसके विरुद्ध तीन राज्यों राजस्थान, हरियाणा और एमपी के 10 पुलिस थानों में 21 अपराध दर्ज मिले जो की सभी गंभीर प्रवृत्ति के होते हुए हथियारों की तस्करी और हत्या करने जैसे गंभीर अपराध निकले।
कई माह से एनआईए के टीम कर रही थी तलाश
वहीं, एसपी गहलोद ने बताया कि मुख्य हथियार तस्कर श्याम NIA का मोस्ट वांटेड आरोपी भी निकला और बीते वर्ष मई माह में एनआईए की टीम ने श्याम के घर दबिश भी दी थी। हालांकि उस समय मौके पर श्याम नहीं मिला था। इसके बाद से ही उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम लगातार इसके धर पकड़ के प्रयास में लगी हुई थी। इस मामले में इसके साथ गिरफ्तार किए गए पंजाब निवासी परविंदर सिंह और अवतार सिंह के विरुद्ध पंजाब पुलिस में हत्या का प्रयास और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
Comments
Post a Comment