भोपाल (ब्यूरो) - एमपी विधानसभा बजट सत्र के 6ठे दिन कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने जबलपुर नगर का गंदा पानी नर्मदा नदी में मिलने पर ध्यानाकर्षण किया। लखन घनघोरिया ने कहा कि मैं 10 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं, लेकिन एक ही तरह का जवाब आता है। आज फिर से विधानसभा में मुद्दा उठाया है। गंदे नाले नर्मदा नदी में मिलने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। प्रति उत्तर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय से गंदगी नहीं मिलने दी जाएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि 2 साल की समय सीमा तय की गई। नर्मदा के मार्ग पर जितने भी अर्बन बॉडी है, उनके लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। सरकार पूरी तरह से गंभीर है और यह आश्वासन देती है कि आगामी 2 वर्ष में नर्मदा नदी में गंदे नालों के पानी को मिलने से रोकेगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा।
चर्चा के दौरान जब भाजपा के सदस्यों ने यह कहा कि महापौर चुनाव के समय 100 दिन में नर्मदा नदी में गंदे नाले को मिलने से रोकने की घोषणा की गई थी, पर कुछ नहीं हुआ। इस पर लखन घनघोरिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि मां नर्मदा भगवान शिव की मानस पुत्री नहीं बीजेपी की मानस पुत्री है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर हंगामा हो गया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी गंभीरता के साथ अपनी बात रख रही है लेकिन मां नर्मदा, जो हम सबके लिए आस्था का केंद्र है उसको लेकर ऐसी टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। लखन घनघोरिया को सदन में माफी मांगनी चाहिए। काफी देर तक इस पर दोनों पक्षों की ओर से इस पर बस होती रही। सभापति राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कार्यवाही को देखने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि क्या और कितना विलोपित किया जाना है।
विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बैतूल में एक आदिवासी को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर पीटने की घटना की गूंज सुनाई दी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पर निशाना साधा, जो फिलहाल गृह विभाग का भी दायित्व संभाल रहे हैं। उमंग सिंघार ने सीएम से मुखातिब होते हुए कहा कि गृह विभाग आपके पास है। लेकिन आपका उसको लेकर कोई ध्यान नहीं है। इस तरह की घटनाएं प्रदेश में घटित होना शर्मनाक है।
Comments
Post a Comment