भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को पृथ्वीपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है. सोनिया गांधी ने नितेंद्र सिंह राठौर के नाम पर सहमति जताई है. नितेन्द्र सिंह के पिता ब्रजेन्द्र सिंह 5 बार इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए थे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री बने थे. पिता के निधन के बाद अब कांग्रेस सहानुभूति पर सवार होकर नितेन्द्र सिंह के जरिए चुनाव जीतने की तैयारी में है. नितेन्द्र सिंह बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार में भी जुटे थे. अब बीजेपी की ओर से उनके सामने चुनाव मैदान में कौन होगा इसका इंतजार है. नितेन्द्र सिंह की शुरुआती शिक्षा ग्वालियर से और फिर केंद्रीय विद्यालय भोपाल से हाई सेकेंडरी की है. इसके बाद पूसा इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट किया है. ओरछा में इनका एक होटल अमर महल है. 2015 में नगर परिषद ओरछा चुनाव में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी जिसमें कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल हुई थी. 2018 के चुनाव में भी नितेन्द्र सिंह ने अपने पिता बृजेंद्र सिंह राठौर के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था और उन्हें जीत दिलाई थी. बाकी 3 सीटों को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. शनिवार शाम को कमलनाथ ने अपने निवास पर और ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक की बताया जा रहा है कि बैठक में रैगांव और जोबट विधानसभा सीट को लेकर मंथन हुआ. पार्टी ने इन दोनों सीटों के लिए नामों का पैनल तय कर लिया है. जोबट पर महेश पटेल का नाम उभरकर सामने आया है. तो वही रैगांव सीट कर दो नाम का पैनल तैयार किया है. खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी अरुण यादव के नाम के सहारे ही उपचुनाव में उतरने की तैयारी में है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि आज हुई बैठक में सभी सीटों पर उम्मीदवार के नाम फाइनल हो जाएंगे. कमलनाथ रविवार को दिल्ली जाएंगे उसके बाद पार्टी बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment