खंडवा (निप्र) - महज एक लोकसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री, संगठन के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। दो मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदर सिंह परमार जिले में ही डटे हुए हैं। एक मंत्री को बुरहानपुर तो दूसरे मंत्री को नेपानगर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। चुनाव घोषित होने के बाद से अब तक दोनों मंत्री केवल विजयादशमी के लिए अपने घर गए थे और दूसरे ही दिन वे वापस भी लौट आए और एक दिन में 10-10 गांवों में जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। भाजपा के खेमे में घबराहट का माहौल इसलिए है, क्योंकि वोट पार्टी नंदू भैया के नाम पर मांग रही है। कांग्रेस सवाल उठा रही है कि नंदू भैया के नाम पर किस मुंह से वोट मांगे जा रहे हैं। जबकि नन्दु भैया के यहां से न उनके बेटे को टिकट दिया, न किसी और को। राजपूत समाज की नाराजगी समाज के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलकर सामने आ रही है। नन्दू भैया के समर्थकों में अंदरूनी रूप से नाराजगी है, जो राजपूत समाज के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिख रही है। जिसे लेकर समाज के नेता वीडियो जारी कर विराम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। खंडवा बुरहानपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन को टिकट नहीं दिया इसलिए उनके समर्थकों के नाराज होने की खबर है। खासकर राजपूत समाज के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जमकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। इस पर राजपूत समाज के ही एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर अपने समाज से इस पर विराम लगाने की अपील की।
जातिवाद का पार्टी पर कोई असर नहीं
राजपूत समाज के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बीजेपी के प्रति नाराजगी जाहिर की जा रही है। इसे लेकर समाज के कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर ने सोशल मीडिया पर आकर अपना बयान जारी कर समाज से इस पर विराम देने की अपील की है। वहीं पिछले दिनों बुरहानपुर आए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया था कि पार्टी जातिवाद, क्षेत्रवाद जैसी समस्या से कैसे निपटेगी तो उन्होने साफ कहा था कि पार्टी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
Comments
Post a Comment