गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ जिला गुना द्वारा 1अक्टूबर को परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए.एवं विशेष अतिथि गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विमला शर्मा द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान बोझ नहीं आशीर्वाद है बुजुर्ग विषय पर परिचर्चा की गई इस दौरान बुजुर्गों का सम्मान एवं नवीन सदस्यों का परिचय भी हुआ इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुना जिले के कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है हमें उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है कार्यक्रम के दौरान एसपी गुना राजीव कुमार मिश्रा ने कहां की प्रशासन द्वारा बुजुर्गो की देखभाल और मदद के लिए नवाचार करते हुए सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन आरंभ की है इसके लिए एक नि:शुल्क नंबर भी जारी किया गया है उक्त नंबर पर संपर्क करने पर बुजुर्गों को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाएगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया प्रिंसिपल आसिफ खान, घनश्याम श्रीवास्तव, शैलेंद्र शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, सेवा निवृत्त डीएसपी एसएन मुखर्जी सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment