मुंबई. अभिनेता राजपाल यादव ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव में अपने और अमिताभ बच्चन के बीच के वाकये को सुनाया. राजपाल ने बताया कि जब वे साल 1984 से सिनेमा में एक्टिंग का सपना लेकर तैयारी कर रहे थे तभी से वो सोचते थे कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करें. लेकिन यह मौका ही नहीं आया. इतना ही नहीं जब वे फिल्म इंडस्ट्री में आ गए और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम कर लिया तब भी वो सदी के महानायक के साथ काम करने से महरूम रहे. साल 2001 में डेविड धवन की फिल्म 'चोर मचाए शोर' के सेट पर अचानक डेविड धवन उनसे कहने लगे कि एक दूसरी फिल्म में तुम एक सीन का काम है करोगे? इसके बाद जब उन्होंने बताया कि फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' है और वो सीन बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ है, तब राजपाल अंदर से फूले नहीं समाए, उनका करीब 16-17 साल का सपना पूरा हो गया.
लेकिन राजपाल बताते हैं कि उन्होंने इतने अनमने से हामी भरी कि डेविड को लगे कि राइट चॉयस यही है, इन्हीं से ही कराना है. इसके बाद वो सीन आया. मुंबई में ही वो शूटिंग होनी थी. सीन में राजपाल यादव को बुखार आए शख्स की भूमिका निभानी थी और उन्हें अमिताभ को रोकने के लिए कहना था- रुको. जब शूटिंग शुरू हुई और एक सीन पहले यूं ही शूट किया गया और जैसे ही राजपाल ने अमिताभ को रोका, उनके अंदाज से अमिताभ से प्रभावित हुए और बोल पड़े कि आपने तो वाकई रोक लिया.इस पर राजपाल यादव ने कहा कि अगर आज अमिताभ ना रुकते वो राजपाल रुक जाते. अमिताभ ने इसका आशय पूछा. इस पर राजपाल ने बताया कि वो 16 सालों से उनका इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज अगर उनकी मुलाकात अमिताभ से ना होती तो वो थम जाते. इस पर अमिताभ बच्चन ने ठहाके मार के हंसने लगे. अमिताभ के उस हंसने को राजपाल यादव आज भी सहेज कर अपने जेहन में रखे हुए हैं और उसे आज भी याद करते हैं. जबकि 'हम किसी से कम नहीं' के उस एक सीन के बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया.
Comments
Post a Comment