रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या 550 पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में रायपुर में पीलिया के 33 मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 234 मरीज हेपेटाइटिस ई के हैं. राजधानी में पीलिया फैलने की वजह गंदे पानी को बताया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान गन्ने के रस, गुपचुप, खाने पीने की दुकानों समेत शराब की दुकानें बंद हैं. इसके बावजूद पीलिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा.लॉकडाउन में लोग बाहर का खाना नहीं खा रहे हैं, इसके बावजूद शहर में हर दिन पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन पीलिया को फैलने से रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है. रायपुर के अलग अलग 64 से इलाकों से लिये गए पानी के सैंपल में 34 जगहों के पानी में मल में पाए जाने वाले ई-कोलाई, क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया मिले हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही जांच में हो रहा है. इसके बावजूद जल विभाग के अध्यक्ष और एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग का कहना है कि हालात कंट्रोल में हैं.
इन इलाकों में फैलाव
रायपुर के आमापारा की निगम कालोनी,मंगलबाज़ार,डीडी नगर, खो खो पारा, महामाया पारा, मंगल बाजार, वासुदेव पारा, चांगोराभाठा, दलदल सिवनी, मोवा, टाटीबंध, अटारी, महामाया पारा, चूड़ामणि, उरकुरा, उरला, वार्ड समेत बीरगांव के अलग अलग में पीलिया पैर पसार रहा है. ऐसे में महापौर एजाज ढेबर का दावा है कि खामियां पकड़ में आ गयी है और जल्द ही हालात कंट्रोल में हो जाएंगे. नगर निगम प्रशासन इसको लेकर कवायद कर रहा है.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment