अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा और चक्काजाम, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने की कार्रवाई
देवास (ब्यूरो) - शहर के बायपास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को शुरू की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी कर खूब हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहर का पूरा बल मौके पर लगा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने 10 दिन की मोहलत देने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया और रोड जाम कर दिया। देवास एसडीएम बिहारी सिंह के अनुसार जेल की दिवार से लगी 4-5 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा पिछले 6 माह से अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस दिये जा चुके हैं। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इधर दुकानदारों के अनुसार उनके पास अनापत्ति प्रमाण पत्र है और अनुमति है। हालांकि वे सब धरे के धरे रह गये। प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी। हालांकि प्रशासन ने तुरंत सामान हटाने के लिये जरुर थोड़ी सी सहुलियत प्रदान की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से जेल से लगी इन दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान राजोदा और अन्य गांवों की ओर जाने वाले रास्ते पर देर तक जाम लगा रहा। वहीं दुकानों को प्रशासन के द्वारा हटाए जाने का जमकर विरोध किया।
Comments
Post a Comment