भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा. वहीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करना होगा. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी रहेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 मई 2023 को रिलीज कर दिया जाएगा.
वन सेवा परीक्षा भी साथ होगी
बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा के साथ राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए भी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा होगी. राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार वन सेवा परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन भी अलग से जारी किया गया है.
कौन कर सकता है आवेदन
एमपीएससी राज्यसेवा परीक्षा के लिए ग्रेजुएट अथवा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
Comments
Post a Comment