भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्राचार्य हाई स्कूल एवं व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डायरेक्टर डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक के नाम परिपत्र जारी करके जानकारी मांगी है। डायरेक्टर डीपीआई ने बताया कि जिनका प्रमोशन किया जाना है उनकी वरिष्ठता सूची विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। जिला शिक्षा अधिकारी उसी सीनियरिटी लिस्ट के अनुसार अपने जिले में कार्यरत प्राचार्य हाई स्कूल एवं व्याख्याता उमावि कि वर्ष 2017 से 2022 तक के गोपनीय प्रतिवेदन का ग्रेडिंग चार्ट एवं उक्त लोक सेवकों के विरुद्ध यदि कोई विभागीय जांच अथवा लोकायुक्त प्रकरण अथवा अपराधिक प्रकरण अथवा अन्य किसी भी प्रकार की जांच प्रचलित है। इस प्रकार की सभी जानकारियां दिनांक 17 जनवरी 2023 तक पत्र वाहक के माध्यम से भेजें। डायरेक्टर डीपीआई नहीं स्पष्ट किया है कि यह जानकारी लोकसेवक के मूल पद के आधार पर प्रदान की जाए। यदि वह किसी अन्य सरकारी काम को पूरा करने के लिए किसी पद पर प्रभारी अधिकारी के रूप में पदस्थ है तो उसके आधार पर जानकारी नहीं चाहिए।
Comments
Post a Comment