हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले की महिलाओं के लिए शाशन स्तर से अब खेतीबाड़ी करने के लिए प्रेरित व सहयोग किया जा रहा है जिसमे हरदा जिले में 20 ट्रैक्टर बहुत कम दर पर 80% अनुदान पर महिला समूहो को आवंटन करने का निर्देश जारी हुआ जिसमें 12 के खाते में तो ट्रेक्टर के साथ कृषि के अन्य उपकरण खरीदने का भी अवसर मिलेगा जिसमे स्वयं जमीन जोतकर आर्थिक लाभ कमा सकेगी ! मामल कुछ ये है कि हरदा जिले के स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं खेती किसानी में भी हाथ आजमाएंगी इसके लिए सरकार उन्हें कृषि विभाग की फार्म मशीनरी योजना के तहत नए ट्रैक्टर देगी। जिसमें समूहों को केवल 20 फीसदी राशि खर्च करनी होगी। इससे महिलाएं खुद खोट पर जमीन लेकर खेती कर सकेंगी। इसके अलावा किराये से ट्रैक्टर दे सकेंगी। सरकार 80 फीसदी अनुदान पर 12 समूहों को ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल, प्लाऊ आदि उपकरण दे रही है। सीएम के गृह जिले सीहोर, राजगढ़ व खंडवा के बाद हरदा में यह पहल हो रही है। 20 यूनिट का लक्ष्य मिला है, जिसमें में से 12 के खातों में राशि आ चुकी है। अभी तक सिलाई व घरेलू लघु उद्योग में जरुरत के उत्पाद तैयार करने तक सिमटी समूहों की महिलाएं अब खेतो में ट्रैक्टर से बोवनी बखरनी के साथ अनाज व फल मंडी में अनाज उपज लाते व ले जाते भी दिखेगी
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment