कन्नौद (निप्र) - पुलिस अधीक्षक देवास डॉक्टर शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद ज्योति उमठ के नेतृत्व में ग्रामीण थाना क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अधिकांश पुलिस बल के साथ रात्रि में निकलकर क्षेत्र में सघन कांबिंग गश्त की गई एवं थाना क्षेत्रों के स्थायी वारंटियों एवं गिरफ़्तारी वारंटियों की धरपकड़ की गई एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई तथा हिस्ट्री शीटर व गुंडों की भी चेकिंग की गई रात्रि में प्राप्त सफलता निम्नानुसार है
- थाना बागली द्वारा 4 स्थाई वारंट एवं 02 गिरफ्तारी वारंट कॉम्बिग गश्त के दौरान तामिल किए गए हैं।
- थाना काटाफोड से कुल-4 गिरफ्तारी वारंट व 1 स्थाई वारंट तामील किया गया है ।
- थाना कन्नौद से कुल 1गिरफ्तारी वारंट और 1 स्थाई वारंट तामील किया गया है
- थाना उदयनगर मे 1 स्थायी 3 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया है ।
- थाना हाटपिपलिया से 1 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया है
- थाना खातेगांव से 3 स्थाई वारंट तामील कराए गए ।
- थाना सतवास से 2 स्थाई वारंट और 1 गिरफ़्तारी वारंट तामील कराए गए हैं
पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद ज्योति उमठ स्वयं रात्रि गश्त पर निकलकर मॉनिटरिंग कर क्षेत्र में कांबिंग गश्त की गई , यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी
Comments
Post a Comment