- • 04 मोटर साईकल कीमत लगभग 2,80,000/- रुपये, 10 मोबाइल कीमत लगभग 70,000/- रुपये
- • जुआरियों के कब्जे से 86,600/- रूपये नगदी जप्त
- • कुल जप्त मश्रुका कीमत लगभग 4,36,600 रूपये /-
खरगोन (पंकज ठाकुर) - अवैध जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, मुरम खदान नाले के पास ग्राम नागधट्टी करीब कुछ लोग ताश के पत्ते से रुपये पैसे की हार-जीत पर जुआ खेल रहे है | जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी साइबर सेल की टीम को तस्दिक एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जिसपर से उनि.सुदर्शन कलोसिया एवं उनि.दीपक यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान मुरम खदान नाले के पास ग्राम नागधट्टी पर जा कर देखा तो 12 लोग ताश पत्ते हाथ में लिये रूपये पैसो से हार जीत के दाव खेल रहे थे । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके पर से 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा 02 व्यक्ति मौके से फरार हो गये । जिनकी गिरफ़्तारी के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना बिस्टान मे अपराध क्रमांक 354/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम, 109 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | उक्त कार्यवाही में साइबर सेल से उनि. सुदर्शन कुमार व उनि. दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस लाईन से प्रआर. लोकेश वास्कले आर. दीपक तोमर, आर. सत्यभान, आर. तरूण, आर. सुमित, आर. अभिलाष, आर. मगनसिंह, आर. विजयेन्द्र व आर. सोनू का विशेष योगदान रहा ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- 1. दिलवर . नन्नु पठान जाति पंजारा 39 वर्ष नि. इंज्रानगर थाना बरूड
- 2. आत्माराम . धोधरसिंह खरते जाति बारेला 42 वर्ष नि. डोंगरचिचली थाना बरूड
- 3. शेरू नन्दु नागराज 32 वर्ष नि. उमरखली थाना बरूड
- 4. राकेश . जगन राठोर 40 वर्ष नि. वाचकरिया मोहल्ला बिस्टान
- 5. जितेन्द्र . भवसीलाल पाटील जाति कुल्मी 37 वर्ष नि. नवलपुरा बिस्टान
- 6. तेजकुमार उर्फ तेजु . सुंदरलाल सेन जाति नाई 38 वर्ष नि. नवलपुरा बिस्टान
- 7. गोविन्द . झबरलाल रोकडे 31 वर्ष नि. उमरखली थाना बरूड
- 8. कमलसिंह . भारत सिंह राजपुत 50 वर्ष नि. ग्राम कुम्हारखेडा
- 9. सुरेश . वैरसिंह बारेला नि. डोंगरचिचली थाना बरूड
- 10. विकाश . बालसिंह रावत जाति बारेला 32 वर्ष नि. डोगंरचिचली थाना बरूड
फरार आरोपियों के नाम–
- 1. रोहीदास . हीरालाल मानकर नि. उमरखली
- 2. कैलाश बंजारा नि. ग्राम रोम चिचली
जप्तशुदा मशरुका–
उक्त आरोपीयों के कब्जे से 52 ताश पत्ते, नगदी 86,600/- रूपये, 7 विभिन्न कम्पनी के मोबईल किमती 70,000/-रु, 4 मोटर साइकल किमती 2,80,000/- रु, कुल मश्रुका किमती 4,36,000/- रूपये को विधिवत जप्त किया गया ।
Comments
Post a Comment