देवास (डेस्क) - जिले के उपवन मंडल कन्नौद के अंतर्गत खातेगांव रेंज में लिंगापानी, चंद्र पुरा,मचवास जंगल मैं भारी मात्रा मैं वन विनाश पर जवाबदार विभाग का ही सी सी एफ और डी ओ फो मूकदर्शक क्यो बने हुए हैं क्या भृष्टाचार की रकम इनके पास भी पहुंची है? मिडिया सोशल मीडिया पर चल रही खबर हवा में है जबकि दो दिन पहले इसी वन क्षैत्र से वन विभाग द्वारा कोई दो लाख से अधिक का माल जप्त किया वह भी गलत है? तमाम पृश्नो के उत्तर देने मैं जिला और संभाग वन अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे हैं ? देवास जिले के खातेगांव सब रेंज मैं पचास करोड़ से अधिक की वन डकेती हो जाती है पर इस डकैती को लेकर कंसरवेटर और डी ओ फो अपने बंगले से वाह्य आकर झांकना भी उचित नहीं समझा इससे लगता है सारे कुएं में भांग घुली है। ये मगरमच्छ सरकार की खाते हैं और चोरी कराकर डियूटी चोरों की बजाते हैं ।आज पचास करोड़ से अधिक वन विनाश पर सभी जिले के जवाबदार अधिकारी,नेता आंख पर काली पट्टी बांध कर वन विनाश का तमाशा देख रहै है । इतने भारी नुकसान पर सरकार की चुप्पी से लगता है आने वाले समय में इस क्षैत्र से वनों का नामोनिशान मिट जाएगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment