बड़वाह (निप्र) - बलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक कुएं में महिला का शव सीमेंट के पोल और फेसिंग तार से बंधा हुआ मिला है। चैनपूरा गांव के कुएं मिला शव कई दिनो पुराना था जिसे कुंए में पानी भरने गए एक आदमी ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के हाथ पर लिखे नाम से उसकी शिनाख्त 45 वर्षीय जहाबाई पति रमेश निवासी चैनपूरा के रूप में हुई है। हत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि जहांबाई का शव चैनपूरा गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में स्थित वन विभाग के पानी से भरे 40 फीट गहरे कुएं में शव मिला। बुधवार शाम को डिप्टी रेंजर बलवाड़ा आखिलेश पुत्र भोलु ने शव मिलने की जानकारी बलवाड़ा थाने पर दी। गुरुवार सुबह यहां ग्रामीणों की सहायता से महिला की लाश को बड़वाह के गोताखोरों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया। पति से तलाक के बाद मायके में रहती थी।
बड़वाह सिविल अस्पताल आए भाई छोगालाल ने बताया कि जहाबाई का विवाह पास में ही लाइनपूरा गांव के हुआ था। 15 साल पहले जहाबाई को उसके पति ने छोड़ दिया था। उसकी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। पति के छोड़ने के तब से ही वह अपने मायके ही रह रही थी। लेकिन वह मानसिक रोगी थी उसका इलाज भी चल रहा था। वह घर छोड़कर चली जाती और कई दिन तक वापस नहीं आती थी। दो मई को वह घर से चली गई थी। हमें लगा की वह वापस आ जाएगी। इसलिए पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। जहाबाई पांच भाई–बहनों में सबसे बड़ी थी।
Comments
Post a Comment