देवास (निप्र) - हरणगांव थानांतर्गत ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक बड़ी लूट की वारदात शुक्रवार शाम को हो गई। एक सेव व्यापारी के सेल्समैन व सहयोगियों से नकाबपोश बदमाश 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सेल्समैन रजत शर्मा ने बताया वह नसरुल्लागंज क्षेत्र से दुर्गा फूड्स के सेंव दुकानों पर सप्लाय करके पैसे की वसूली करते हुए हरणगांव होते हुए कुसमानिया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम ओंकारा और सातल के बीच एक कार से 5 नकाबपोश बदमाश आए और उनके मिनी ट्रक को ओवरटेक करते हुये वाहन रोक लिया। बदमाश कहने लगे कि तुम हमे कट मारकर आये हो और वाहन में बैठे ड्राइवर, हेल्पर और मुझे मारना शुरू कर दिया। वाहन में रखा करीब 8 लाख रुपये से भरा बैग और हमारे कपड़े का बैग लेकर कुसमानिया की ओर भाग गए। इसकी सूचना हमने पुलिस को दी। हरणगांव पुलिस हमारे साथ लुटेरों को ढूंढ रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले में केस दर्ज नहीं हुआ था। हरणगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीमें सर्चिंग में लगी हैं। वहीं कन्नौद एएसपी आकाश भूरिया ने बताया वारदात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में कई टीमों को लगाया गया है। राशि को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment