संयुक्त मोर्चा श्रमिक संघ के तत्वाधान में चामुण्डा स्टैंडर्ड मिल श्रमिकों की बैठक सम्पन्न
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - चामुण्डा स्टैंडर्ड मिल के सैकड़ों बेरोजगार श्रमिकों की बैठक संयुक्त मोर्चा श्रमिक संघ के तत्वाधान में शनिवार को मिल परिसर स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व पार्षद इंदर सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी, गोर्धन देसाई, विक्रम पटेल सहित श्रमिक बाबूलाल मंडलोई, मनोहर पहलवान, केसर सिंह गुर्जर, रामप्रसाद पटेल, तेजकरण पटेल एवं प्रभाशंकर वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कम्पनी श्रमिक उपस्थित थे। श्री चौधरी ने कहा कि स्टैण्डर्ड मिल श्रमिकों को छल व धोखा दिया जा रहा है। जब तक श्रमिकों का बकाया वेतन एवं गे्रज्युटी की पूरी बकाया राशि का भुगतान नही होता तब तक श्रमिकों का कब्जा मिल की भूमि पर रहेगा। पूर्व पार्षद श्री ठाकुर ने कहा कि श्रमिकों को पूरी तरह संगठित होकर एकता के साथ अपने वाजिब अधिकार के लिए संघर्ष करने पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी नेताओं से श्रमिकों के हित के लिए समर्थन मांगा। श्री ठाकुर ने कहा कि विगत दिनों श्रमिकों के साथ विधायक गायत्री राजे पवार को जो ज्ञापन दिया गया था। उसके प्रति श्रीमती पवार गंभीर है, हमें विश्वास है कि विधायक के हस्तक्षेप से शीघ्र श्रमिकों को न्याय मिलेगा।
Comments
Post a Comment