खंडवा (निप्र) - अध्यापक शिक्षक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। नियुक्ति दिनांक से ही न्यनतम वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षकों की पीड़ा यह है की सेवानिवृत्ति के बाद नवीन पेंशन योजना में प्रस्तावित पेंशन मात्र 500 से 1000 रुपए ही है। ऐसे में चिंता इस बात की है की जहां से चले अंत भी वहीं जाकर हो रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रांतव्यापी रैली आयोजित है। खंडवा में आचार संहिता के कारण बगैर रैली निकाले ही कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है। यह कहना है कलेक्टोरेट पहुंचे आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद मिश्र का। संघ के माध्यम से पांच सदस्य ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। पुरानी पेंशन योजना की मांग के साथ ही 12 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों के क्रमोन्नाति आदेश जारी करने, छठे वेतनमान की विसंगति सुधारने, कृषि विषय वाले अध्यापकों के नवीन शैक्षणिक संवर्ग के आदेश जारी करने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने, ग्रीन कार्ड का लाभ अनवरत दिए जाने, अनुकंपा नियमों में शिथलीकरण किए जाने, उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नाति दिए जाने, आदिम जाति विभाग को शिक्षा विभाग में मर्ज किए जाने, ट्रेजरी एम्प्लाय कोड सहित अन्य मांगे रखी गई है। नवंबर माह के पूर्व मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो खंडवा जिले में मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। यदि फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो संघ के पदाधिकारी भोपाल में धरना-प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय नितिन पाटिल, सत्यनारायण चौहान, दीपेंद्र परमार तरुण कृष्णे मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment