देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को 10 फीसदी आरक्षण दिलाए जाने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फौजियों की उपेक्षा करने का आरोप राज्य शासन पर लगाया गया। एक्स. सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी के कैप्टन आरबी पटेल ने बताया कि पुलिस की भर्ती में 10 फीसदी कोटा भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश पुलिस ने भर्ती प्रक्रिया में सेना के सेवानिवृत्त जवानों के लिए पुलिस में भर्ती के अवसर बंद कर दिए। इसके चलते भर्ती में फौजियों के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया। भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि एक तरफ सरकार, फौजियों की सेवाओं की सराहना करती है, लेकिन उनको पुलिस की भर्ती में शामिल होने से रोक रही है। जबकि सेना में कोई भेदभाव व जाति-धर्म नही होता है और पीईबी भूतपूर्व सैनिकों को जाति-धर्म में बांट रही है। जबकि पिछली परिक्षाओं में ऐसा प्रावधान नही था। भूतपूर्व सैनिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मप्र के भूतपूर्व सैनिकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनका हक वापस दिया जाए एवं आगे की गतिविधियों में शमिल किया जाए। ज्ञापन के दौरान सुबेदार मनोज कुमार ठाकुर, हवलदार दिनेश सिंह चौहान, राकेश सिंह कुशवाहा, लाखन सिंह राजपूत, जगन सिंह, एमके मिश्रा, सूबेदार तुलसीराम, रोहित राठौड़, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार सीपी सिंह, अजय पवार, भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment