देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्रांतीय आव्हान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से संघर्षरत है। संघ जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर ने बताया कि विगत दिनों कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन मांगों का निराकरण नही हुआ। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारी द्वितीय चरण के आंदोलन अंतर्गत विधायक निवास पहुंचे और गायत्रीराजे पवार को को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्षो से लंबित कर्मचारियों की मांग है कि भृत्य का पदनाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाए। आकस्मिक कार्यभारित सेवा के कर्मचारियों को समयमान वेतन देने के आदेश शीघ्र प्रदान किए जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं अंशकालीन भृत्यों को भी स्थाई कर्मी का दर्जा दिया जावें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को नियमित श्रेणी का दर्ज दिया जावें। ग्रामकल कोटवारों/रसोइया की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जावें। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी मद में आवंटन देने व वर्दी धुलाई भत्ते में वृद्धि की जाए। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चिकित्सकों की भांति जोखिम भत्ता की स्वीकृति दी जावें। चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड-3 पर पदोन्नति कर्मचारियों को भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति सेवानिवृत्ति आयु 64 वर्ष किया जावे। प्रदेश में कार्यरत समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केंद्र केंद्र के कर्मचारियों की भांति 6वीं वेतन की विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 करने के निर्देश जारी किए जाए। केन्द्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य सुविधा सीजीएचएस का लाभ दिया जाए आदि अन्य मांगें शामिल है। इस अवसर पर तृतीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, आशीष वर्मा, रामस्वरूप कहार, मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ सचिव प्रेम नारायण खाटवा, राकेश कसेरिया, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment