एसआई ने महिला से किया दुष्कर्म: पति की बीमारी का फायदा उठाकर कई बार बनाए संबंध, नग्न फोटो भेज ब्लैकमेलिंग का आरोप
इंदौर (ब्यूरो) - प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता एसआई के मकान में किराए पर रहती थी पैसे उधार देने का फायदा उठाकर एसआई ने कई बार संबंध बनाए। महिला ने इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। रेडियो विभाग में पदस्थ एसआई गोविंद शर्मा पर एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2022 में वह गोविंद शर्मा के मकान में किराए से रहती थी। कुछ समय पहले उसका पति बीमार हो गया था। ऑपरेशन के लिए पीड़िता ने सब इंस्पेक्टर से पैसे उधार लिए थे। जिसके बाद एसआई ने जबरदस्ती की और उसे धमकाकर लगातार संबंध बनाने का दबाव बनाकर रेप करता रहा। एसआई की इस हरकत से मकान खाली कर दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि इसके बाद भी गोविंद शर्मा मोबाइल पर नग्न फोटो भेजकर ब्लैकमेल करता था। इससे परेशान होकर महिला ने पहले पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से इस मामले की शिकायत की। इसके बाद SI गोविंद शर्मा के खिलाफ एरोड्रम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment