किसी ने जमीन बंटवारे और नामांतरण का पैसा खाया तो नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
आज से एमपी के जनजातीय इलाकों में लागू हो जाएगा पेसा एक्ट
झाबुआ (चक्र डेस्क) - आदिवासी समाज की संस्कृति-परंपरा समृद्धशाली है। लोक गीत, नृत्य पहनावा, वाद्य यंत्र सब-कुछ अनूठा है। आदिवासी सांस्कृतिक विरासत को साझा करने और संरक्षण प्रदान करना रहेगा। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट मध्यप्रदेश में चरणबद्ध लागू किया जाएगा। यह उद्बोधन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में दिया। जहां उन्होंने जनजाति समाज के लिए कई तरह की घोषणाएं कीं। झाबुआ पहुंचे सीएम ने सबसे पहले स्व. दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जमीन नामांतरण और बंटवारे को लेकर प्रदेश की जनता को काफी परेशानी आती है, खासकर आदिवासी क्षेत्रों में। सीएम ने मंच से घोषणा की प्रदेश में 7 अक्टूबर से बंटवारे और नामांतरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों को चेताया, किसी ने जमीन बंटवारे-नामांतरण का पैसा खाया तो नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा। कई परिवारों को समय पर नामांतरण-बंटवारा नहीं होने से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके लिए जरूरी है जनता का काम समय पर बिना कुछ लिए-दिए पूरा हो जाए। इसके साथ मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को आवास प्लस का सर्वे फिर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सिसौदिया मंच पर ही मौजूद थे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोई बिना आवास के नहीं रहेगा। 2011 के सर्वे में कई लोगों के नाम छूटे होने की शिकायत मिल रही है, इसके लिए प्रदेश में दोबारा सर्वे करवाया जाएगा।
कांग्रेस ने आदिवासियों का शोषण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज का केवल शोषण किया है। गरीबों के लिए बीजेपी सरकार की ओर से चलाई जा रहीं कई योजनाओं को 15 महीने की कांग्रेस सरकार में बंद कर दिया गया। वहीं सीएम ने कहा कि बीजेपी ने जनजातीय समाज के नायकों के स्मारक बनवाएं, आदिवासी बेटे-बेटियों की शिक्षा के लिए गांव-गांव हाईस्कूल खोले, छात्रावास खोले, शहरों में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले। सीएम ने कहा कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भोपाल में बड़ा आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के सभी आदिवासी समाज का समागम होगा। स्व. दिलीप सिंह भूरिया की वजह से हमें कुछ अपनों में ही आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए प्रेशर एक्ट बनवाया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे लागू नहीं किया और जब बीजेपी लागू करने जा रही है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है, किससे यह हो जाएगा - वह हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश के सभी लोगों को भरोसा वचन दिलाता हूं कि पेसा एक्ट लागू होने से फायदा ही फायदा होगा, किसी का नुकसान नहीं होने दूंगा।
Comments
Post a Comment