खंडवा (ब्यूरो) - ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर रिश्वत मांगने पर लोकायुक्त ने जनपद महिला सदस्य और उसके पति को रंगे हाथों पकड़ा है. सरपंच से हर एक काम में 5 फीसदी रिश्वत मांगी जा रही थी. दोनों को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम धर दबोचा. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो अनीता बाई और उसके पति हरेसिंह चौहान को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. लोकायुक्त टीम ने आरोपी पति व पत्नी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम में केस दर्ज किया है. मामला ग्राम बलियापुरा से जुड़ा है. यहां के निवासी रूप नारायण पिता शेरू ने बताया कि वह पिपलिया (पुनासा) पंचायत का वर्ष 2022 से सरपंच है. उनकी पंचायत में तीन आंगनवाड़ी भवन तथा दो सामुदायिक भवन की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई. इन कार्यों का निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है. प्रत्येक कार्य के लिए जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक दो अनिता बाई एवं उनके पति द्वारा कमीशन मांगी जा रही थी. रिश्वत की मांग पूरी नहीं होने पर निर्माण कार्यों की शिकायत करने तथा काम में अड़चन करने की धमकी दी जा रही थी. वर्तमान में ग्राम बलियापूरा सामुदायिक भवन जिसकी लागत 10 लाख रुपये है, का निर्माण किया जा चुका है. इसका 5 फीसदी के हिसाब से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई. सरपंच ने इसकी लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की. लोकायुक्त ने शिकायत का परीक्षण किया. इसके बाद कार्रवाई की.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment