सतवास/देवास (आनंद योगी) - एक और जहां शासन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है वहीं दूसरी ओर बिचौलियों के माध्यम से खुले आम इसका मजाक बनाया जा रहा है। शासन महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से पीडीएस की दुकानों पर राशन वितरण प्रणाली के लिए महिलाओं को स्थान दिया है, वहीं दूसरी ओर बिचौलियों ने अपना स्थान बना लिया है। यही मामला हो रहा है ग्राम पंचायत निमासा में जहां पर रविवार के दिन बिचौलिए राशन का वितरण करते नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर जब जायजा लिया तो उनका कहना है कि आज तो साफ सफाई के लिए कोई भी आ सकता है। किंतु मामला कुछ और ही था साफ-सफाई तो बिचौलिए की एक कला थी दरअसल वह रविवार के दिन राशन वितरण कर रहा था। राशन वितरण के नियम अनुसार महिलाओं के द्वारा राशन वितरण प्रबंधन व्यवस्था की जाती है किंतु बिचौलिए इस व्यवस्था को बना कर रख रहे हैं। ग्राम पंचायत की राशन दुकान पर किसी भी प्रकार का बोर्ड अथवा बैनर नहीं है जो की बता सके यह किस संस्था या समूह के अंतर्गत चलाई जा रही है और इसमें किन-किन लोगों का नाम है। राशन कि दुकान एक छोटी सी गुमशुदगी वाली जगह पर है जो केवल ग्रामीण जन या संबंधित काम वालों को ही मालूम होती है।
घटनास्थल पर जब बिचोलिऐ सेे यह जानकारी ली तो उसका कहना है कि दुकान तो निमासा गांव के अंदर है, यहां से तो केवल वितरण होता है। यह नियम किस के अंतर्गत आता है यह तो वह खुद बिचौलिया बता सकता है या फिर कोई और ? राशन की दुकान से राशन लेते हुए कई लोगों से बात हुई तो पाया गया कि यहां पर पुरुषों के द्वारा राशन वितरण होता है महिला में किसी भी प्रकार का योगदान नहीं रहता है। बिचौलिया हनीफ नामक व्यक्ति ग्राम पंचायत निमासा की स्व- सहायता समूह से संचालित पीडीएस राशन की दुकान पर खुलेआम शासन के नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहा था। जब स्थानीय लोगों से चर्चा करनी चाही तो हनीफ नामक व्यक्ति ने तमाम लोगों से जाने को कहा किसी भी प्रकार से किसी से कोई बात करने की मना ही कर दी, बिचोलिया किसी न किसी तरह से बात को दबा देना चाहता था घटनाक्रम को किसी के सामने ना आने देना चाहता था। रविवार के नाम पर बिचौलिए अपने तरीके से मनमानी करते पाए गए! रविवार का नियम दूसरों के लिए है ,उनके लिए नहीं उनका काम सिर्फ अपनी मनमानी से करना है ना किसी प्रकार का बोर्ड ना किसी प्रकार का फ्लेक्स जिससे पता हो सके, की संस्था किस समूह के द्वारा संचालित है और उसके सदस्य कौन-कौन है?
आपके माध्यम से मामला मेरे सामने आया है मैं फूड इंस्पेक्टर से बात करके जांच करवाता हूं - एसडीएम कन्नौद
Comments
Post a Comment