बडवाह (निप्र) - भोजन की तलाश में अक्सर वन्य प्राणी रहवासी क्षेत्रों तक निकल आते है और किसी ना किसी मुसीबत में फंस जाते है. ऐसी ही परिस्थितयों में वन विभाग और पशु प्रेमी काफी मशक्कत से इन अबोध वन्य प्राणियों को आपदा से बचाकर सुरक्षित वनों में छोड़ देते है. ऐसा ही वाकया रविवार सुबह स्थानिय उत्कृष्ट बालक विद्यालय के समीप धोबी घाट पर देखने को मिला. मछली के शिकार में लालच में लगभग 2 वर्ष का वयस्क अजगर मछली पकड़ने के जाल में जा फंसा. जिसकी सुचना स्थानीय निवासी हिम्मत पटेल द्वारा वन विभाग और वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा को दी. जिसके बाद वाइल्डलाइफ वार्डन अथर्व शर्मा, डिप्टी रेंजर कल्याण कनासे, वनरक्षक कृष्णपाल सिंह के साथ वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को जाल से मुक्त कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा. रेस्क्यू के दौरान अजगर काफी गुस्से में नजर आया उसने टोनी शर्मा पर हमला करने की कोशिश भी की परन्तु अनुभवी शर्मा ने जल्द ही उसे काबू कर लिया. यह क्षेत्र वन क्षेत्र से लगा हुआ है और वन्य प्राणियों का विचरण भी इन इलाकों में होता रहता है. वन विभाग ने नागरिकों से अपील से की है कि वन क्षेत्र में गन्दगी ना फैलाएं और किसी भी वन्य प्राणी को क्षति पहुंचाएं ऐसी कोई भी वस्तु जंगलों में ना छोड़े. वन क्षेत्रों से गुजरते समय वाहन की गति धीमी रखें और सूर्यास्त के पश्चात् वन क्षेत्रों में प्रवेश ना करें.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment