खंडवा (निप्र) - गांव कालमुखी में रोड निर्माण कंपनी के एक डंपर सड़क किनारे मकानों में घुस गया। जिस घर में घुसा वहां 34 वर्षीय एक महिला चूल्हे-चौके का काम कर रही थी, जो डंपर की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही मौत हो गई। रहवासियों की डंपर ड्राइवर की भी धुनाई की, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है, खंडवा से कालमुखी हाईवे का निर्माण कर रही आशीष इन्फ्रा कंपनी का डंपर उस समय गिट्टी ला रहा था। तभी गांव कालमुखी में एक चौराहे पर डंपर चालक ने रोड पर खड़े लड़कों को कट दिखाई, फिर लड़के उसके पीछे दौड़े तो उसने डंपर को तेज रफ्तार से दौड़ाया। इस दौरान डंपर अनियंत्रित होकर मकानों में जा घुसा। चार मकानों में नुकसान हुआ है, जो कि क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दर्दनाक घटना में सुलोचना पति दिनेश भील की मौत हो गई। इधर, थाना धनगांव पुलिस ने आरोपी ट्रक (एमपी 38H 0310) ड्राइवर के विरुद्व धारा 304 ए में केस दर्ज किया है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment