बैड़िया/खरगोन (निप्र) - ग्राम सेल्दा स्थित एनटीपीसी प्लांट परिसर में बुधवार सुबह करीब 9.15 बजे भवन से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जनरेटर ट्रांसफार्मर यार्ड नंबर 2 में हुई घटना के बाद हंगामे की स्थिति बनी। अन्य मजदूरों व मृतक के परिजनों ने बगैर सुरक्षा संसाधन काम करवाने के आरोप लगाए। साथ ही आर्थिक सहायता की मांग की। ठेकेदार व प्लांट प्रबंधन की ओर से जिम्मेदारों के ना आने पर मजदूरों ने आक्रोश जताया। मृतक के भाई रामदास राठौड़ ने बताया बलदऊ करीब 30 फीट ऊंचे भवन से सिर के बल नीचे गिरा। उसे सिर में गंभीर चोट आई और बड़ी मात्रा में उसका खून बह गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहन रखा था। बलदऊ को बेड़िया के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां मजदूरों और परिजनों की भीड़ लग गई।मजदूरों ने मांग की जब तक आर्थिक सहायता नहीं दी जाती, शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने देंगे। घटना के रात तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। बाद में बड़वाह एसडीएम, एसडीओपी, प्रबंधन के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों व अन्य श्रमिकों से प्लांट गेट पर चर्चा की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। थाना प्रभारी बर्मन ने बताया श्रमिक बलदऊ पिता माला राठौड़ (24) निवासी ग्राम भड़ग्या थाना खालवा जिला खंडवा एनटीपीसी प्लांट भवन से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं मांग की गई कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सहित एक सदस्य को नौकरी व पत्नी को पेंशन दी जाए। परिजनों ने बताया बलदाऊ की शादी 6 महीने पहले हुई थी और अभी उसकी पत्नी 4 माह के गर्भ से है।
"उक्त मजदूर 9.06 बजे प्लांट में अंदर आया था और 9.20 बजे दुर्घटना की जानकारी मिली। इस समय तक किसी भी यूनिट में काम शुरू नहीं हुआ था। उसे अस्पताल भेजा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को क्षतिपूर्ति, इंश्योरेंस व 15 हजार अंतिम संस्कार के सहित 50 हजार अतिरिक्त देने की बात कही, लेकिन वे नहीं माने।"
-आरके कनौजिया, जनरल मैनेजर एनटीपीसी प्लांट सेल्दा
"एनटीपीसी प्लांट परिसर में भवन की छत से गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। नियमानुसार कार्रवाई होगी।"
-मनीष खत्री, एएसपी खरगोन
Comments
Post a Comment