बलवाडा (राजेश यादव) - बलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर, एक टाटा सवारी वाहन तालाब किनारे मोड़ पर डीपी में जा घुसा जिससे बड़ा हादसा होते होते बाल-बाल बच गया। वाहन क्रमांक एमपी 09 टी ए 9672 इंदौर परमिट का था। यह लोग पैसे के लालच में इधर सवारी लेकर आ जाते हैं। वाहन सीएनजी पासिंग है। गनीमत यह रही कि वाहन बिजली के तीन फेसों वाली डीपी के कटआउट से ना टकराते हुए साइड में जा टकराया। जिससे एक बड़ा भयानक हादसा होते-होते बचा, अंधेरे का मौका पाकर ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया! घटना में किसी के गभीर हताहत होने कोई सूचना नही है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment